परेश रावल ने पेशाब पीने वाले बयान पर फिर तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को लगाई फटकार

‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया का किरदार निभा चुके दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उन्होंने खुद के पेशाब पीने की बात कही थी। पहले दिए गए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया था कि उन्होंने 40 साल पहले अपने पैर के इलाज के लिए पेशाब पिया था। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और कई डॉक्टर्स ने इसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया था।

Advertisement

अब एक नए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा कि यह उनकी निजी जिंदगी की एक पुरानी घटना थी और उन्होंने किसी को न तो ऐसा करने को कहा, न ही किसी को दिया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “लोगों को क्या दिक्कत है? क्या उन्हें लग रहा है कि मैं अकेला पी गया और उन्हें दिया ही नहीं?”

परेश रावल ने साफ किया कि वह लोगों की बातों की परवाह नहीं करते और न ही ट्रोलर्स की सोच से प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस बयान के बाद उन्हें संपर्क भी किया, लेकिन वह इस विषय पर अधिक चर्चा नहीं करना चाहते।

इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अक्षय कुमार को “कलीग” कहने पर उठे सवालों पर उन्हें सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है। उनका मानना है कि लोग बिना मतलब की बातों को मुद्दा बनाकर मजा लेते हैं और राई का पहाड़ बनाते हैं।

Advertisements