साल 2025 में होने वाला परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम इसका आठवां संस्करण 10 फरवरी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. इस बार ये संस्करण काफी बड़ा और आकर्षक होने वाला है. कार्यक्रम में कई मशहूर सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे. इनमें आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा भी शामिल होंगी.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में सद्गुरु, दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम और अवनी लेखरा के रिकॉर्डेड वीडियो चलाए जाएंगे, जिसमें उनके संदेश शामिल होंगे. वीडियो में सद्गुरु, तनाव प्रबंधन और माइंडफुलनेस पर चर्चा करेंगे. तो वहीं दीपिका पादुकोण मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बात करेंगी. बॉक्सर मैरी कॉम और अवनी लेखरा जीवन की चुनौतियों से निपटने के अपने अनुभव स्टूडेंट्स के साथ शेयर करेंगी.
3 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
इस साल 3 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इनमें 3.3 करोड़ स्टूडेंट्स, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं. खबर है कि इस साल 2500 सिलेक्ट किए गए स्टूडेंट्स को लाइव प्रोग्राम के लिए बुलाया जाएगा. खास बात ये हैं कि इनमें से टॉप 10 लीजेंडरी एग्जामिनेशन वॉरियर्स को प्रधानमंत्री के आवास पर जाने का मौका भी मिलेगा.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का मकसद
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का मकसद स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अभिभावकों में परीक्षा को लेकर होने वाला तनाव कम करना है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संवाद के जरिए खास टिप्स से स्टूडेंट्स को तनाव से निपटने के सुझाव देने के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए टिप्स देते हैं. जिससे स्टूडेंट्स को उनके सपनों को पूरा करने में मदद मिलती है. पीएम खास टिप्स से स्टूडेंट्स का एग्जाम प्रेशर कम करने की कोशिश करते हैं. इसके साथ सभी बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों को गाइडेंस भी दिया जाता है.
कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार की तरफ से इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. इसका प्रसारण भी अलग-अलग चैनल और सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से की जाती है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों में हर बार खासा उत्साह देखा जाता है.