जर्मन नागरिक ने काटा जमकर बवाल, Parking नहीं मिलने से बीच सड़क पर खड़ी की गाड़ी

 सिवनी: सिवनी के कचहरी चौक में स्थित एक निजी बैंक के सामने उस समय जाम की स्थिति बन गई, जब एक विदेशी नागरिक ने अपने वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। इससे ट्रैफिक बाधित होने से मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।

Advertisement

एटीएम से निकालने थे पैसे

विदेशी नागरिक को बैंक के एटीम से रुपये निकालने थे, लेकिन एटीएम के सामने वाहन खड़ा करने (पार्किंग) की जगह नहीं मिलने से उन्होंने बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी। लगभग आधा घंटे तक कचहरी चौक पर गहमा गहमी का माहौल रहा।

पार्किंग नहीं मिलने पर हुए नाराज

जानकारी के अनुसार जर्मनी से कुछ विदेशी नागरिक नगर के जबलपुर मार्ग स्थित एक हाटल में ठहरे हुए हैं। गुरुवार दोपहर वह नगर के कचहरी चौक स्थित निजी बैंक से रुपये निकालने के लिए पहुंचे थे। बैंक के सामने पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने से सड़क के बीच वाहन खड़ा करने से यातायात बाधित हो गया और जाम लग गया।

जर्मन नागरिक ने मांगी माफी

मामले की इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विदेशी नागरिकों को वाहन सड़क से हटाने के लिए कहा, विदेशी नागरिकों को हिंदी भाषा समझ नहीं आने के कारण वे कुछ नहीं समझ पाए और पुलिसकर्मी से सॉरी-सॉरी कहते रहे। इस दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अंग्रेजी में बातचीत कर विदेशी नागरिक को यातायात नियमों की जानकारी दी।

बिना कार्रवाई के छोड़ा

यातायात निरीक्षक विजय बघेल ने बताया कि स्थिति को समझते हुए बिना किसी कार्रवाई किए विदेशी नागरिक को जाने दिया गया। साथ ही दोबारा ऐसा नहीं करने की समझाइश दी। विदेशी नगारिक ने भी अपनी गलती स्वीकार की और वाहन लेकर रवाना हो गए।

Advertisements