संसद में फिर गतिरोध, लोकसभा में नहीं चल सका प्रश्नकाल, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

हंगामे के कारण राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण फिर स्थगित हो गई है. विपक्ष के हंगामे के कारण आसन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

‘दोनों सदनों में मुंबई हमले पर हो चर्चा’, राज्यसभा में जेपी नड्डा की डिमांड

नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर लंबी चर्चा के बाद गृह मंत्री अमित शाह की ओर से जवाब के समय विपक्ष वॉकआउट कर गया. लोकसभा में प्रधानमंत्री और राज्यसभा में गृह मंत्री ने जवाब दिया. विपक्षी दलों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में चर्चा की मांग की थी, जब मौका आया तब वॉकआउट कर गईं. यह डबल स्टैंडर्ड है. हम दोनों सदनों में मुंबई हमले पर चर्चा की मांग करते हैं.

राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, चल रहा प्रश्नकाल

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. राज्यसभा में आसन पर घनश्याम तिवाड़ी आए हैं. उच्च सदन में अब प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई है. प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है और विपक्षी सदस्य वेल में आ गए हैं. वेल में आकर विपक्षी सदस्य बिहार एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं.

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में निसार सैटेलाइट लॉन्च पर दी गई बधाई

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में नासा और इसरो के संयुक्त मिशन में NISAR मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी गई. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पर जीएसएलवी-एफ16 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और नासा को बधाई दी और कहा कि यह अपनी तरह का पहला मिशन है, जिसमें उपग्रह को सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित किया गया है. इस उपग्रह को माइक्रोवेव इमेजिंग के उद्देश्य से भारत के इसरो और अमेरिका के नासा ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. इस मिशन का उद्देश्य वैश्विक लैंड इकोसिस्टम और समुद्री क्षेत्रों का अध्ययन करना है. हमें अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व है. स्पीकर ने सदन की ओर से इसरो के वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी और कहा कि हम उनकी ओर भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों की सफलता के लिए कामना करते हैं.

 

Advertisements