सहारनपुर : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। शहर भर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूरा शहर ‘जय परशुराम’ के जयकारों से गूंज उठा और माहौल भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, उत्तराखंड से विधायक उमेश शर्मा, ब्राह्मण समाज के प्रमुख नेता विनोद शर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
सभी ने भगवान परशुराम के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला.इस अवसर पर हरियाणा के प्रसिद्ध गायक मासूम शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति दी.जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, हजारों युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उन्होंने एक के बाद एक भजन और देशभक्ति गीतों से सभी का मन मोह लिया।शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजी मनमोहक झांकियों ने सभी को आकर्षित किया.
भगवान परशुराम के जीवन प्रसंगों को दर्शाती झांकियों को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा.शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. आयोजकों ने इस जनसमूह और उत्साह को भगवान परशुराम के प्रति लोगों की गहरी आस्था का प्रतीक बताया.
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आयोजन सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.