Left Banner
Right Banner

इस पूर्व कोच की जगह लेंगे पार्थिव पटेल, इस टीम के बनने वाले हैं बैटिंग मेंटॉर

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पार्थिव पटेल जल्द ही एक बड़ी टीम के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा व्हाइट-बॉल हेड कोच गैरी कर्स्टन की जगह लेने वाले हैं. गैरी कर्स्टन आईपीएल के पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच और मेंटॉर थे. लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस को छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्हाइट-बॉल टीम का हेड कोच बनने का फैसला किया था. ऐसे में अब पार्थिव पटेल गुजरात टाइटंस की टीम में गैरी कर्स्टन की जगह ले सकते हैं.

गैरी कर्स्टन की जगह लेंगे पार्थिव पटेल

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस की टीम पार्थिव पटेल को बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है. वह गुजरात टाइटंस के बैटिंग मेंटॉर बन सकते हैं. घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि पटेल पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में शामिल होंगे. गैरी कर्स्टन आईपीएल 2022 से ही इस टीम के साथ जुड़े हुए थे. इस दौरान गुजरात की टीम ने साल 2022 में खिताब भी जीता था. लेकिन इसी साल उन्होंने पाकिस्तान की टीम का हाथ थामा था.

पार्थिव पटेल का गुजरात से खास कनेक्शन

पार्थिव पटेल का गुजरात से खास कनेक्शन भी है. दरअसल, उन्होंने अपने खेल करियर के दौरान घरेलू क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 2016-17 सीजन में रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई को हराकर राज्य की टीम को अपना पहला खिताब दिलाया था. वहीं, पार्थिव

पटेल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. पार्थिव ने साल 2002 में अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट खेला था, तब वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने थे.

पटेल ने अपने 18 साल के करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनैशनल और दो टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले. इसके अलावा वह साल 2020 तक आईपीएल का बतौर खिलाड़ी भी हिस्सा रहे. उन्होंने 2008 से 2010 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. इसके बाद वह कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम से जुड़े थे. इसके अलावा वह सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का भी हिस्सा रहे. पार्थिव पटेल ने दिसंबर 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था. पिछले कुछ समय से वह कमेंटेटर के रूप में भी काम कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement