गोंडा में प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री दारा सिंह चौहान की शिरकत

गोंडा में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शिरकत की. वेंकटाचार क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8 वर्षों में किए गए कामों को गिनाया. प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, रेड टूलकिट योजना सहित कई योजनाओं के तहत आच्छादित पात्र लाभार्थियों को लोन की चेक व प्रमाण पत्र आदि वितरित किया.

Advertisement

योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है. अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उद्योगपति प्रदेश से पलायन कर रहे थे. अब बड़े-बड़े उद्योगपति यहां निवेश करने आ रहे हैं.

 

युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना शुरूवात की गई है. गोंडा के विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों का जाल बिछा है, गांवों का विकास हुआ है. स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं. हर व्यक्ति को अस्पतालों में निःशुल्क इलाज मिल रहा है. सरकार ने महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोगों को स्नान कराया. बेहतर सुविधा दी.

पहले के समय सही सड़क का पता लगाते थे लोग – प्रभारी मंत्री

प्रदेश सरकार द्वारा की आठ वर्ष की उपलब्धियां को बताते वक्त प्रभारी मंत्री जी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में प्रदेश की सड़के बदहाल थी, पहले के समय जब लोग कहीं जाते थे तो वह ग्रामीणों से जानकारी करते थे कि कौन सी सड़क सही है और कौन सी खराब. परंतु योगी जी के नेतृत्व में सभी सड़कों को बेहतरीन जाल बिछाया गया है अब लोगों को घर से निकलने के बाद सड़कों के बारे में जानकारी नहीं करनी पड़ती है. अब सभी सड़कों को बेहतर बनाया गया है. लोग आसानी से आवागमन कर सकते हैं.

 

महाकुंभ का इतना अच्छा आयोजन इस सरकार में ही था संभव – प्रभारी मंत्री

मंत्री जी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ का अच्छा कार्यक्रम करके इतिहास रचा है. करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। यदि कोई और सरकार होती तो शायद महाकुंभ का इतना बढ़िया आयोजन नहीं कर सकती थी जितना इस योगी सरकार ने किया है. महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने का सारा श्रेय योगी सरकार को जाता है. पुलिस, चिकित्सा सहित सभी विभागों ने पूरी मेहनत से कार्य करते हुए महाकुंभ को सफल बनाया है.

मंत्री ने किया विकास पुस्तिका का विमोचन, पत्रकारों के साथ की वार्ता

सूचना विभाग द्वारा 8 वर्ष की उपलब्धियां पर तैयार की गई विकास कोशिका का मंत्री जी ने कार्यक्रम में विमोचन किया. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में 8 वर्ष में किए गए सभी कार्यों को दर्शाया गया है. लोग पुस्तक पढ़कर जान सकते है कि सरकार ने 8 वर्ष में क्या-क्या बेहतरीन काम किये है. उस पुस्तक में सभी कार्यों को विस्तृत तरीके से दर्शाया गया है. उन्होंने पत्रकारों के साथ वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां को गिनाया.

 

गरीबों के दरवाजे तक पहुंच रही योजना

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में सरकारी योजनाएं गरीबों के दरवाजे तक नहीं पहुंचती थी परंतु अब इस सरकार में सभी योजनाएं गरीबों के दरवाजे तक पहुंचाई जा रही हैं। सभी पात्र लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और सरकार को बधाई दे रहे हैं। सरकार सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर काम कर रही है। किसी के साथ जात या धर्म के आधार पर कोई भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

अन्य राज्यों के लिए उत्तर प्रदेश बना रोल मॉडल

प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश ने विकास की ऐसी ऐसी ऊंचाइयों को छुआ है कि अब यह प्रदेश अन्य प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बन गया है. उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में अन्य प्रदेशों से काफी आगे है. सरकार द्वारा हर क्षेत्र में निरंतर विकास किया जा रहा है. केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं. देश की अर्थव्यवस्था को शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है.

 

गोंडा में भी जमकर हो रहा विकास

प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही साथ जनपद गोंडा में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि गोंडा में भी अब राजकीय मेडिकल कॉलेज बन गया है इसके अलावा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निर्माण हो गया है. अब लोगों को अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा. वह गोण्डा में रहकर ही बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

इन विभागों के लगाए गए स्टॉल 

वेंकटचार क्लब में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, नेडा विभाग, जल जीवन मिशन, पंचायती राज विभाग, गन्ना विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग, पिछला वर्ग कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, एनआरएलएम सहित 32 विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए. सभी स्टालों पर जाकर लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली व अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया.

 

Advertisements