Left Banner
Right Banner

मुंगेली में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

मुंगेली : जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है. इस घटना में बस सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर सुनकर जिला कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी : जानकारी के मुताबिक, मुंगेली से बिलासपुर की ओर जाने वाली बावड़ी ट्रेवल्स की बस करही ग्राम के पास पहुंची. तभी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में बस सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद फौरन पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी गई. जिसके बाद घायलों को संजीवनी 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है.

कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे : वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल भी मौके पर पहुंचे. वह भी घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं.

लगभग 40 यात्री थे सवार :बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस में तकरीबन 35 से 40 लोग सवार थे. फिलहाल, घायलों को कलेक्टर और एसपी की उपस्थिति में बस से उतारकर जिला अस्पताल मुंगेली भेजा जा रहा है.

Advertisements
Advertisement