Left Banner
Right Banner

कांकेर के एक घर में घुसी यात्री बस:ट्रैक्टर-ट्रॉली क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित; दूसरी बस में किया रवाना

कांकेर जिले के चारामा के नेशनल हाईवे पर स्थित कोचवाही गांव में सुबह 4 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। जहां जिले के अंतिम छोर बालोद जिला के कोचवाही के पास कांकेर से धमतरी जा रही यात्री बस (CG19F2277) अनियंत्रित होकर हिरवानी कृषि केंद्र के पास एक घर में घुस गई।

हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर और ट्रॉली को भी भारी नुकसान पहुंचा। घटना के समय लोग सो रहे थे। तेज आवाज सुनकर जब वे बाहर निकले तो देखा कि बस घर के अंदर घुस चुकी थी।

घटना के बाद भी सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह टूट जाने के कारण यात्रियों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के अगली सीट पर बैठे एक यात्री का हाथ चोटिल हुआ है। सभी यात्रियों को दूसरी बस में भेज दिया गया है।

बड़ा हादसा टला

ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा सुबह जल्दी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। अगर यह घटना सुबह 9 बजे के बाद हुई होती, तो कई लोगों की जान जा सकती थी। घटनास्थल के पास बैंक ऑफ बड़ौदा और कृषि केंद्र है, जहां दिन में लोगों की भीड़ रहती है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Advertisements
Advertisement