मुंबई: महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस शनिवार को मनमाड जंक्शन के पास 700 मीटर पीछे की दिशा में चली. ऐसा किसी तकनीकि समस्या की वजह से नहीं हुआ और न ही गलती से ट्रेन विपरीत दिशा में चलने लगी.
दरअसल, ट्रेन को पीछे की ओर इसलिए चलाया गया ताकि घायल यात्री की जान बचाई जा सके. हालांकि ,घायल यात्री की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के 30 वर्षीय सरवर शेख के रूप में हुई है.
कब हुई थी घटना?
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने कहा, “ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोलर से अनुमति ली और घायल यात्री को लेने के लिए ट्रेन को पीछे की ओर मोड़ दिया.” उन्होंने बताया की शनिवार को सुबह 11 बजे के आसपास यह असामान्य घटना हुई, जब किसी ने इमरजेंसी चेन खींच दी थी, जिसके कारण ट्रेन रुक गई.
मनमाड स्टेशन के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ट्रेन के गार्ड एसएस कदम को यात्रियों से पता चला कि तीसरे कोच से एक व्यक्ति गिर गया है. कदम ने लोको पायलट एमएस आलम से संपर्क किया, जिन्होंने फिर कंट्रोलर से संपर्क किया और वापस जाने की अनुमति मांगी.”
पीछे आ रही मालगाड़ी को रोका
इस दौरान तपोवन एक्सप्रेस के पीछे चल रही एक मालगाड़ी को पिछले स्टेशन पर ही रोक दिया गया, ताकि बाद में वापस आकर घायल व्यक्ति को ले जाया जा सके. साथी यात्रियों ने घायल शेख को ढूंढ़ा और उसे उठाया, जिसके बाद ट्रेन मनमाड स्टेशन के लिए रवाना हुई.
अस्पताल में यात्री की मौत
मनमाड स्टेशन रेल अधिकारियों ने एक एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रखी, जिसमें शेख को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद एक्सप्रेस ने नांदेड़ के लिए अपनी यात्रा जारी रखी. वहीं शेख की अस्पताल में मौत हो गई.