Vayam Bharat

सीट पर छाता लेकर बैठा दिखा यात्री, बारिश से पानी-पानी हुई यूपी रोडवेज की बस, VIDEO

यूपी के बांदा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि रोडवेज बस के अंदर एक यात्री बारिश के दौरान छाता लगाकर बैठा है. इस दौरान किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. बाकायदा यात्रियों ने तमाम सवाल करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग एक्शन में आया और अफसरों ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं. बता दें रोडवेज बस बांदा से महोबा जा रही थी. वायरल वीडियो आज (सोमवार) का बताया जा रहा है. वीडियो के मुताबिक, बारिश के दौरान बस के अंदर कुछ जगहों पर पानी टपकता नजर आ रहा है. बस खाली होने पर भी पानी की वजह से यात्री खड़े नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में भी देख सकते हैं कि महिलाएं भी खड़ी हुई है और पानी से बचाव करती नजर आ रही हैं. मौके से वीडियो बनाकर वायरल करने वालों ने बाकायदा सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘जरा सी बारिश में रोडवेज बस की खुली पोल. रोडवेज बस में पानी की वजह से छाता लगाने को मजबूर हुए यात्री. यात्री भीग कर यात्रा कर रहे बांदा से महोबा. ऐसी बस कभी नहीं देखी होगी’.

बांदा-चित्रकूट के रोडवेज सर्विस मैनेजर (SM) बी के मौर्य ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में लिया गया है. तत्काल संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और मामले में जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements