दुबई-मुंबई स्पाइसजेट की फ्लाइट में यात्री ने पी ई-सिगरेट, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

दुबई से मुंबई आ रही स्पाइसजेट एयरलाइंस एक फ्लाइट में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने चलती फ्लाइट में ई-सिगरेट पीने लगा. फ्लाइट में व्यक्ति को सिगरेट पीने से पहले तो लोग हैरान हुए और फिर गुस्से से भड़क गए. इस मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, दुबई से मुंबई आ रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या SG-60 के शौचालय में बैठकर एक व्यक्ति सिगरेट पीने लगा. इस बारे में सहार थाना पुलिस को जानकारी मिली थी. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की पहचान मुर्तजा राली खान के रूप में हुई है.

टॉयलेट में पी थी ई-सिगरेट

मुंबई पुलिस ने बताया कि फ्लाइट में यात्रियों को धूम्रपान निषेध होने की जानकारी दी गई थी और विमान में ‘नो स्मोकिंग’ के संदेश वाले साइन भी लगे थे.

इसके बावजूद रात करीब 10 बजे सीनियर केबिन क्रू मेंबर महेश को सिगरेट की गंध महसूस हुई. जांच करने पर पता चला कि सीट 1K पर बैठे यात्री मुर्तजा खान ने विमान के पीछे वाले टॉयलेट में ई-सिगरेट पी थी.

‘शख्स ने स्वीकार की धूम्रपान की बात’

महेश ने जब मुर्तजा खान से पूछताछ की तो उन्होंने ई-सिगरेट पीने की बात स्वीकार की और एक हरे रंग की ई-सिगरेट दिखाई, जिसे क्रू मेंबर ने जब्त कर लिया.

प्रोटोकॉल के अनुसार, महेश ने इस घटना की जानकारी पायलट को दी, जिन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस बारे में जानकारी दी.

एयरलाइंस के मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत

स्पाइसजेट एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर चंद्रकांत सोनवणे ने मुर्तजा खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जब विमान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई टर्मिनल 2) पर पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात स्पाइसजेट सुरक्षाकर्मियों को सूचित किया गया कि विमान में एक यात्री ने धूम्रपान निषेध नियमों का उल्लंघन किया है.

इसके बाद सहार थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई और मुर्तजा खान के खिलाफ BNS की धारा 125 और विमान नियम, 1937 की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया.

सहार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

Advertisements