दुर्ग-पटना के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को मिलेगी राहत

दिवाली के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। दुर्ग और पटना के बीच दो दिवाली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो त्योहार पर घर लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी। इन ट्रेनों में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी थ्री और 1 एसी टू कोच शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना स्पेशल गोंदिया से 19 अक्टूबर 2025 को रवाना होगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल 20 अक्टूबर 2025 को पटना से दुर्ग के लिए चलेगी। रेलवे के इस कदम से दुर्ग, रायपुर, गोंदिया और आसपास के यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।

हर साल दिवाली पर घर जाने वालों की संख्या में भारी इजाफा होता है। नियमित ट्रेनों में सीटें महीनों पहले ही फुल हो जाती हैं और कई यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह विशेष व्यवस्था यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का बेहतर विकल्प प्रदान करेगी।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी और रायपुर-बिलासपुर होते हुए पटना अगले दिन शाम 4:30 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन पटना जंक्शन से शाम 6:10 बजे रवाना होकर दुर्ग जंक्शन पर रात 11:20 बजे पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा से त्योहार पर अपने परिवार से मिलने वाले यात्रियों की परेशानी कम होगी और उन्हें भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। रेलवे का यह फैसला यात्रियों की मांग को देखते हुए लिया गया है, ताकि वे त्योहार के समय समय पर घर पहुंचकर सुरक्षित यात्रा का आनंद उठा सकें।

Advertisements
Advertisement