महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रायपुर से कुंभ मेला विशेष ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर: रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेले के अवसर पर स्पेशल ट्रेन 08753/08754 कुंभ मेला स्पेशल चलाई जा रही है. यह ट्रेन रायपुर से टुंडला और टुंडला से रायपुर के बीच चलेगी.

ट्रेन का टाइमटेबल: 08753 (रायपुर -टुंडला) कुंभ मेला विशेष ट्रेन 9 फरवरी 2025 (रविवार) को रायपुर सुबह 07:15 प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद से गुजर कर सोमवार सुबह 09:30 पर टुंडला पहुंचेगी.

वहीं 08754 (टुंडला – रायपुर) कुंभ मेला विशेष ट्रेन 11 फरवरी 2025 (मंगलवार) को 11.30 को टुंडला स्टेशन से छुटेगी और रायपुर (R) 15:30 पर पहुंचेगी. कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन एलएचबी कोचों से सुसज्जित होगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. ट्रेन में LSLRD-1, LWLRRM-1, LSS-1, LWSCN-2, LWACCN-9, LWACCW-2 कुल 16 एलएचबी कोच होंगे.

देश में कई जगहों से चल रही कुंभ स्पेशल ट्रेन: रेलवे ने देश में कई जगहों से कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है. इन ट्रेनों के संचालन का मकसद महाकुंभ पहुंचने के लिए यात्रियों को सुविधा पहुंचाना है. महाकुंभ जाने वाले यात्री परेशान न हों, इसलिए रेलवे कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है. वेस्टर्न रेलवे की तरफ से साबरमती लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. भावनगर और लखनऊ के बीच भी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. मुंबई सेंट्रल-लखनऊ के बीच भी विशेष ट्रेन (Maha Kumbh Special Trains) को चलाया जा रहा है.

कब तक महाकुंभ का आयोजन? : प्रयागराज में संगम तट पर लगा महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई. उसके बाद से लगातार श्रद्धालुओं का जमघट महाकुंभ में लग रहा है. श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने के लिए लगातार रेलवे कई तरह के प्रयास कर रहा है.

Advertisements
Advertisement