सुलतानपुर-वाराणसी मेमू ट्रेन पर यात्रियों का विरोध, पखरौली और भर्दैया स्टेशन पर ठहराव नहीं, सावन में श्रद्धालुओं को परेशानी

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले से वाराणसी शिवपुर तक चल रही मेमू ट्रेन के पखरौली और भदैया स्टेशनों पर नहीं रुकने से स्थानीय लोग नाराज हैं. सावन के महीने में बनारस और बैजनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को इसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जून 2023 से शुरू हुई यह मेमू ट्रेन सुलतानपुर से वाराणसी तक चलती है.

Advertisement1

यह उतरेटिया-लखनऊ से सुलतानपुर आने वाली मेमू ट्रेन का विस्तार है, जो रात 8 बजे के बाद वाराणसी तक जाती है. ट्रेन पखरौली और भदैया स्टेशनों से गुजरती है, लेकिन वहां नहीं रुकती. इसका अगला ठहराव लंभुआ और फिर कोईरीपुर में है।25 महीने पहले शाम की पैसेंजर ट्रेन को बंद कर मेमू ट्रेन शुरू की गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पैसेंजर ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हो सकी है.

सावन में कांवड़ियों को विशेष परेशानी हो रही है. वे गांव-गांव से बाबा विश्वनाथ और बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने जाते हैं. भदैया क्षेत्र के निवासियों ने मेमू ट्रेन के ठहराव की मांग अधिकारियों, रेल प्रशासन, भाजपा जिलाध्यक्ष और सांसद से की है. पखरौली स्टेशन अधीक्षक आर एस भारती के अनुसार, ऊपरी अधिकारियों से ठहराव का आदेश आने पर ही मेमू ट्रेन को रोका जा सकता है. अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है. भदैया और पखरौली मे मेमू ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद रामभुआल पहल कर सकते है क्योकि सुलतानपुर का सांसद रेलवे बोर्ड का सदस्य होता है. लेकिन वह सरकार मे विपक्ष मे है तो यह काम आसान नही है.

स्थानीय लोगो ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी से मेमो ट्रेन को लेकर ठहराव की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियो से कहकर मेमू ट्रेन को शीघ्र ही भदैया और पखरौली स्टेशन पर रुकने की व्यवस्था कराई जाएगी.

Advertisements
Advertisement