Vayam Bharat

छपरा-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस में यात्रियों ने की तोड़फोड़, खिड़की दरवाजों को पहुंचाया नुकसान

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचाकर रख दी है. मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बस्ती रेलवे स्टेशन जैसे ही पहुंची ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों ने कोशिश की तो पता चला कि ट्रेन की बोगी के सभी दरवाजों को अंदर बैठे यात्रियों ने बंद कर लिया है. नाराज यात्रियों ने बोगी के सभी दरवाजों को तोड़ना शुरू कर दिया और काफी देर तक ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की.

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, नाराज यात्री पत्थर लेकर खिड़की तोड़ रहा है और लोहे की बनी ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा है. हैरानी की बात यह है कि यह तोड़फोड़ काफी देर तक चलती रही लेकिन ना तो जीआरपी पुलिस वहां दिखी और ना ही आरपीएफ को इस बात की मानक लगी.

अज्ञात यात्रियों के खिलाफ केस दर्ज
दरअसल, मंगलवार की देर रात मुम्बई को जाने वाली गाड़ी संख्या 15101 छपरा-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस जैसे ही बस्ती स्टेशन पहुंची तो बस्ती के यात्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की तो दरवाजा बंद पाया. यात्रियों ने अंदर बैठे लोगों से लगातार दरवाजा खोलने को कहा लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने सुनकर भी अनसुना कर दिया. जिससे यात्री आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर रखे पत्थर से दरवाजों की ग्रिल और शीशों को तोड़ने लगे. आरपीएफ ने अज्ञात यात्रियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम 145 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

वही जब हमने बस्ती के आरपीएफ इंस्पेक्टर सजंय मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि, ट्रेन में तोड़फोड़ करने के मामले में रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चूंकि यात्री बाहर के थे तो वीडियो के अनुसार तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए टीमें लगाई गईं हैं और इसमें आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements