ट्रेन की खिड़की से महांकुभ मेले में लगी आग देखकर सन्न रह गए यात्री, वीडियो आया सामने 

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 शिविर क्षेत्र में दो से तीन गैस सिलेंडर फटने के बाद भीषण आग लग गई. अधिकारियों के मुताबिक, आग लगते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई. ये आग शास्त्री ब्रिज के सेक्टर 19 में लगी, जहां दर्जनों कैंप जलकर खाक हो गए. भारी मशक्कत के बाद दमकल वाहनों और एनडीआरएफ की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है. इस बीच एक चश्मदीद ने बताया कि आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी. काफी बड़े क्षेत्र में आग लगी थी.

आजतक की टीम मौके पर मौजूदा है और स्थानीय लोगों ने बातचीत में बताया कि आग की घटना में कितना नुकसान हुआ है. एक शख्स ने बताया कि लगभग 500 टेंट जल गए हैं. हालांकि, कुछ ने 250 तो किसी ने 150 टेंट के जलने का दावा किया.

इसी बीच एक ट्रेन से लिये गये भीषण आग का वीडियो सामने आया है. ट्रेन के यात्री जब खिड़की से आग की लपटें देख रहे थे, तो डर के मारे ‘राम, राम!’ चिल्लाने लगे.

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर खबर लिखे जाने तक काबू पा लिया गया है. फायरफाइटर्स और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 15 मिनट के भीतर फायरफाइटर्स की टीम पहुंच गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है और अधिकारी क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं.

घटना में कोई हताहत नहीं

एनडीआरएफ के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए पानी की जगह बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रेशर के साथ आग पर इसे डाला जाता है, जिससे आग बुझाई जा सकती है.

चश्मदीद ने क्या बताया

ट्रेन के यात्री खिड़की से जब आग की लपटें देख रहे थे, तो घबराकर  ‘राम, राम!’ चिल्लाने लगे. घटना ने महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रेन इसी ट्रैक से गुजर रही थी, लेकिन आग की लपटें इतनी ऊंची नहीं थीं कि ट्रेन को कोई नुकसान पहुंचा सके

Advertisements
Advertisement