रायपुर: छत्तीसगढ़ में बस्तर के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब रायपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आज (21 सितंबर) से पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो गया है. संयुक्त सचिव और मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ केजे श्रीनिवास, बस्तर सांसद महेश कश्यप की उपस्थिति में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ.
दरअसल, पिछले कई साल से बस्तर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग चल रही थी. साल 2019 में इसके लिए मंजूरी भी मिल गई थी. कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक पुरानी बिल्डिंग को 17 लाख 45 हजार रुपए खर्च कर रिनोवेट कर चमकाया गया. सालभर पहले बिल्डिंग बनकर तैयार थी, जिसमें पासपोर्ट कार्यालय का पूरा सेटअप तैयार किया गया है.
नेटवर्किंग में लगा ज्यादा समय
इसके साथ ही टेक्नीकल कारणों की वजह से पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए लगभग साल 2019 से अब तक का वक्त लग गया. पासपोर्ट ऑफिस के लिए जिस नेटवर्क का इस्तेमाल होना था. उस कंपनी की तरफ से भी कोई क्लीयरेंस नहीं मिल पा रहा था, लेकिन बाद में दूसरी कंपनी की टेक्नीकल टीम ने यहां आकर सर्वे का काम पूरा किया था. अब नेटवर्क की भी व्यवस्था भी हो गई है.
रायपुर जाते हैं लोग
पासपोर्ट बनवाने के लिए बस्तर संभाग के सातों जिले के लोग फिलहाल राजधानी रायपुर जाते हैं. इन्हें लंबी यात्रा के साथ ज्यादा खर्च उठाना पड़ता है. पासपोर्ट के लिए जिस दिन डेट मिलती है, अगर उस दिन काम नहीं हो पाया, तो नई तारीख के लिए इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में बार-बार ट्रैवल का खर्च बढ़ने के साथ ही समय भी लगता है. अब जगदलपुर में पासपोर्ट केंद्र खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.