पंजाब के कपूरथला जिले में मशहूर पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पादरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 डी (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ि महिला अपने माता-पिता के साथ अक्टूबर 2017 से जालंधर के गांव ताजपुर में स्थित ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ के नाम से मसीही सत्संग में आ रहे हैं. इस दौरान पादरी बजिंदर सिंह ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया. उसे मैसेज भेजना शुरू कर दिया. पीड़िता पादरी से डरती थी. यही वजह है कि उसने माता-पिता को इसके बारे में नहीं बताया.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, वो जब 17 साल की थी, तब से पादरी बजिंदर सिंह उसका यौन शोषण कर रहे हैं. साल 2022 में उन्होंने चर्च के एक केबिन में पीड़िता को बुलाया. उसे गले लगाते हुए गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया. खुद शादीशुदा होने के बावजूद उस पर शादी करने का दबाव डाला. इतना ही नहीं उसका पीछा करने उसे नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी.
20 फरवरी को पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी. 23 फरवरी को पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उनके साथ आठ अन्य लोगों पर भी धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता पिछले कई साल से उत्पीड़न का शिकार है. यहां तक कि शादी और गर्भावस्था के दौरान भी उसे परेशान किया गया. पीड़ित महिला ने कहा, “जब मैं कॉलेज जाती, तो वो अपनी कार से मेरा पीछा करते थे. मुझे धमकी देते थे कि यदि मैंने उनसे शादी नहीं की, तो वो मेरे माता-पिता और भाई को मरवा देगा. मुझे घबराहट के दौरे पड़ने लगते थे.”
आरोपी पादरी जालंधर के गांव ताजपुर में मसीही सत्संग चलाते हैं. उन पर पहले भी कई बार गंभीर आरोप लग चुके हैं. साल 2018 में एक रेप केस में गिरफ्तारी भी हुई थी. उनके कार्यक्रम में बॉलीवुड हस्तियां आती रहती हैं. उनके प्रोग्राम के वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. इसमें वो ‘मरे हुए लोगों को जिंदा करने’ और ‘कैंसर का इलाज’ करने जैसे चमत्कार के तमाम दावे करते रहते हैं.