पतंजलि ने वैश्विक आयुर्वेद के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है. पतंजलि आयुर्वेद ने आज अपने उन्नत टेलीमेडिसिन सेंटर का उद्घाटन किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रामाणिक आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है. इस केंद्र का औपचारिक शुभारंभ परम पूज्य स्वामी रामदेव जी और परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी ने वैदिक मंत्रों व यज्ञ के साथ किया.
इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि हरिद्वार से हर द्वार तक-यह टेलीमेडिसिन केंद्र भारत की ऋषि-परंपरा के ज्ञान को हर घर तक पहुंचाने का एक दिव्य साधन बनेगा. अब चिकित्सा सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी जिसका लाभ रोगी मानवता को मिलेगा. पतंजलि का टेलीमेडिसिन सेंटर मानव सेवा की उत्कृष्टम पहल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उद्घाटन समारोह में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जैसे पूरा विश्व आज योग के लिए भारत की तरफ देखता है, वैसे ही अब आयुर्वेद और इसकी सेवाओं के लिए भी विश्व भारत की तरफ से आशा से देख रहा है. यह टेलीमेडिसिन केंद्र उसी दिशा में एक बेहतरीन कदम है. आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि टेलीमेडिसिन सेंटर पूर्ण विकसित एक सुव्यवस्थित मॉडल है. इसकी मुख्य विशेषताएं निम्नवत हैं-
निःशुल्क ऑनलाइन आयुर्वेदिक परामर्श
पतंजलि के उच्च प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम
प्राचीन शास्त्रों में निहित व्यक्तिगत हर्बल नुस्खे
डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड और व्यवस्थित अनुवर्ती (Follow-ups)
व्हाट्सएप, फोन और वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आसान पहुंच
यह पहल हर घर में प्रामाणिक, शास्त्र-आधारित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य समाधान का आधार बनेगी. विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों और विदेश में रहने वाले वे लोग इससे लाभान्वित होंगे, जो केंद्र पर नहीं जा सकते.
समारोह का समापन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ.
यह पहल हर घर में प्रामाणिक, शास्त्र-आधारित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य समाधान का आधार बनेगी. विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों और विदेश में रहने वाले वे लोग इससे लाभान्वित होंगे, जो केंद्र पर नहीं जा सकते. समारोह का समापन यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ. कार्यक्रम में पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सक व पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के शिक्षकगण उपस्थित रहे.