Vayam Bharat

पठानकोटः सैन्य क्षेत्र के पास गांव में फिर दिखे तीन संदिग्ध, बोले- भूख लगी है, रोटी दो

पठानकोट में सैन्य क्षेत्र के निकट गुरुवार रात भी तीन संदिग्ध व्यक्तियों के एक घर में घुसपैठ करने की सूचना पर पंजाब पुलिस तथा बीएसएफ ने समूचे क्षेत्र की नाकाबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया है. एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब सीमावर्ती जिले पठानकोट में संदिग्धों की मूवमेंट देखी गई है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पठानकोट के सैन्य क्षेत्र मामून से सटे इलाके के गांव फंगतौली में तीन संदिग्धों की मूवमेंट देखी गई. गांववासी बलराम सिंह के अनुसार रात करीब ढाई बजे तीन संदिग्ध दीवार फांदकर उसके घर में घुस आए और आवाज देकर रोटी की मांग की. उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और न ही उनकी आवाज का कोई जवाब दिया.

बलराम सिंह ने बताया कि तीनों संदिग्धों के पास बैग थे और वे काले रंग के कपड़े पहने थे. उन्होंने आवाज देकर कहा कि उठो, हमें भूख लग गई रोटी दो. तीन चार बार बोले और फिर लाल रंग की लाइट पर्दे पर डालकर डराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. संदिग्धों के जाने के बाद उन्होंने पुलिस को फोन करने का प्रयास किया लेकिन नेटवर्क ने काम नहीं किया. चुपचाप पर्दे के पीछे से उनकी मूवमेंट को देखते रहे. इस बीच ऊपर हेलीकॉप्टर गुजरने की आवाज सुनकर संदिग्ध कभी छत पर तो कभी उनके बरामदे में बने रहे.

सुबह करीब साढ़े चार बजे तक उनकी मूवमेंट वहां रही. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च किया. पुलिस को संदिग्धों के जूतों के निशान घर तथा आसपास के क्षेत्रों में दिखाई दिए. इससे पहले 23 जुलाई को इसी गांव में सात संदिग्धों को देखा गया था. जब उन्होंने गांव की महिला सीमा देवी के घर आकर पानी मांग कर पिया था.

Advertisements