अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 2 युवकों को पटियाला पुलिस ने किया अरेस्ट, जानिए क्या है मामला

अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए पटियाला के राजपुरा से दो युवकों को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों पर राजपुरा में 2023 में हत्या को लेकर एक FIR दर्ज थी. जिसके बाद से ही दोनों फरार थे. गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के नाम संदीप और प्रदीप हैं. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद पटियाला पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इधर, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 8 गुजराती कुछ ही देर में अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. इस बार डिपोर्ट किए गए सभी 8 गुजराती महेसाणा और गांधीनगर जिले के रहने वाले हैं. जिसमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. सभी को पुलिस सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से निकालकर उनके घर भेजा जाएगा. इससे पहले अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 33 गुजरातियों का जत्था 6 फरवरी को अहमदाबाद पहुंच चुका है. जिसके बाद अब और 8 गुजराती अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं.

शनिवार को अमेरिका से पहुंचे 120 निर्वासित भारतीय

अमेरिका से निर्वासित 120 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विशेष विमान शनिवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ था. इनमें 60 से अधिक पंजाब से और 30 से अधिक हरियाणा के रहने वाले हैं. अन्य गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के हैं. अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों का यह दूसरा ऐसा जत्था है, जिसे ट्रंप प्रशासन द्वारा डिपोर्ट किया गया है.

इससे पहले 5 फरवरी को भी 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी विमान अमृतसर में उतरा था. उनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से और 30 पंजाब से थे. अधिकांश निर्वासित लोगों ने कहा कि वे अपने परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए अमेरिका में बसना चाहते थे. अमेरिका से निर्वासित 157 भारतीय लोगों को लेकर तीसरे विमान के रविवार (16 फरवरी) को अमृतसर में उतरने की उम्मीद है. उनमें से 59 हरियाणा से, 52 पंजाब से, 31 गुजरात से और बाकी अन्य राज्यों से हैं.

Advertisements
Advertisement