बारां: शहर के लंका कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार, फार्मासिस्ट श्याम मीणा की प्रतिदिन हाजिरी रजिस्टर में साइन करने के बाद ड्यूटी से गायब हो जाने की गंभीर शिकायत सामने आई है. सोमवार सुबह भी फार्मासिस्ट ने 9:00 बजे तक केंद्र पर न पहुंचने और दवा वितरण केंद्र की खिड़की पर उपस्थित न होने से मरीजों को करीब एक घंटे तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जहां 1 घंटे बाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम को दवा वितरण केंद्र पर बिठाया गया. जिसके बाद मरीजों को राहत मिली,स्थानीय लोगों और मरीजों का आरोप है कि यह स्थिति पिछले दो दिनों से बनी हुई है, जहां फार्मासिस्ट केवल हाजिरी लगाकर ड्यूटी से नदारद हो जाता है. अस्पताल में दवा लेने आए कई बुज़ुर्ग, महिलाएं और बच्चे परेशान होकर लौटते देखे गए।इस लापरवाही को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. न तो कोई निरीक्षण हो रहा है और न ही ऐसे कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई.
जनता का कहना है कि यदि समय पर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलेगी, तो फिर सरकार की योजनाएं और प्रयास कैसे सफल होंगे? स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है ताकि आमजन को राहत मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो.