बीजापुर में फर्श पर बिस्तर लगाकर मरीजों का इलाज:CHC में स्कूल के 13 छात्र भी एडमिट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मलेरिया और उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों को इलाज फर्श पर बिस्तर लगाकर इलाज किया जा रहा है। मामले में बीएमओ का कहना है कि बेड की कमी है। यह मामला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) भैरमगढ़ का है।

Advertisement

13 छात्रों का इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक, हेल्थ सेंटर में मलेरिया से पीड़ित स्कूल-हॉस्टल के 13 छात्रों को फर्श पर गद्दों पर लिटाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बुधवार को मरीजों की कुल संख्या 115 थी। आज गुरुवार को संख्या 114 है। स्वास्थ्य केंद्र के सामने गैलरी में मरीजों को फर्श पर लिटाकर उनका इलाज किया जा रहा है।

बीएमओ ने माना बिस्तर की कमी

ब्लॉक मेडिकल अधिकारी ( BMO) डॉ. रमेश तिग्गा ने बताया कि भैरमगढ़ का हेल्थ सेंटर 30 बिस्तरों का है। फिलहाल 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं।इसी वजह से फर्श पर बिस्तर लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

मलेरिया और उल्टी- दस्त के मरीज अभी भर्ती हैं। अस्पताल को अपग्रेड करने की आवश्यकता है। दवाइयों की कमी नहीं है। लेकिन दवाइयों की वेरायटियां कम हैं।

Advertisements