पटना: सड़क हादसे में 5 कारोबारियों की मौत, ट्रक में घुसी कार को 25 मीटर तक घसीट ले गया चालक

पटना : पटना में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 5 कारोबारियों की मौत हो गई. यह हादसा परसा बाजार थाना क्षेत्र के महोली फ्लाई ओवर के नीचे रात करीब 1 बजे हुआ. हादसा इतना भयावह था कि कारोबारियों की कार चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी और ट्रक ड्राइवर कार को घसीटते हुए करीब 25 मीटर तक ले गया.

जानकारी के अनुसार, मृतकों में गोपालपुर निवासी 50 वर्षीय राजेश कुमार, 38 वर्षीय संजय कुमार, सिपारा निवासी 38 वर्षीय कमल किशोर, 35 वर्षीय प्रकाश चौरसिया और मुजफ्फरपुर निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार शामिल हैं। सभी कारोबारी फतुहा से परसा बाजार होते हुए पटना लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार फ्लाईओवर के नीचे एक ट्रक से टकरा गई.हादसे की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. ग्रामीणों की मदद से गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. कार पूरी तरह ट्रक के अंदर घुस गई थी, जिससे सभी कारोबारी मौके पर ही दम तोड़ बैठे.

ग्रामीणों ने हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल देखा। पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.यह हादसा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. कारोबारियों की मौत से उनके परिवारों में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है.

Advertisements
Advertisement