पटना : पटना के गांधी मैदान में दशहरा महोत्सव के तहत रावण दहन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. इस बार 80 फीट ऊंचा रावण, 75 फीट का मेघनाथ और 70 फीट का कुंभकर्ण तैयार किया जा रहा है. बारिश से बचाव के लिए पुतलों पर क्लियर वार्निश लगाया गया है, जिससे पानी आसानी से बह जाएगा.
पुतले साउथ इंडियन स्टाइल में बनाए जा रहे हैं और आगरा से आए कलाकार इसका निर्माण कर रहे हैं. इस साल रावण दहन का कुल बजट 35 लाख रुपए रखा गया है. 5 लाख रुपए के पटाखों के जरिए रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण जलाए जाएंगे. दशहरा कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि यह पटना में पहली बार है कि लोग 80 फीट का रावण देख सकेंगे. इस बार आतिशबाजी भी विशेष होगी, जिसमें रावण धीरे-धीरे जलेगा.
पुतलों को स्थिर रखने के लिए अंदर लोहे के पाइप की सीढ़ी लगाई गई है, ताकि वे गिरें नहीं. ग्राउंड में आतिशबाजी के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है. संयोजक मुकेश कुमार नंदन ने बताया कि हेलिकॉप्टर से प्रभु श्रीराम के आगमन को लेकर प्रशासन और कमेटी के बीच बातचीत चल रही है. कमेटी ने प्रशासन को लिखित प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अभी तक क्लीयरेंस नहीं मिला है. अंतिम स्वरूप आने वाले एक-दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगा. राज्य के बड़े नेता और अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है और आश्वासन मिला है, लेकिन अभी अंतिम निर्णय बाकी है.