बिहार की राजधानी पटना से शादी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक होली की रात अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था. इसी दौरान उसे लड़की के गांववालों ने पकड़ लिया और उसकी रात में ही शादी करवा दी. गांव के मंदिर में देर रात शहनाई गूंजने लगी. महिलाएं मंगल गीत गाने लगी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों चोरी-छिपे मिला करते थे.
होली के मौके पर अपनी प्रेमिका को रंग लगाने पहुंचे प्रेमी की गांववालों ने पकड़कर मंदिर में शादी करवा दी. होली की देर रात नौबतपुर के अमरपुरा के शिव मंदिर में शहनाई गूंजने और गीत गाने की आवाज से गांव के लोगों में उत्साह देखा गया. इस शादी को देखने के लिए गांव की महिलाएं, पुरुष और बच्चे देर रात तक मंदिर में जुटे रहे. गांव की महिलाएं और परिवार के लोगों ने शादी के मंगल गीत गाए.
1 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
देर रात तक गांव में उत्सव का माहौल बना रहा. होली के मौके पर यह शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. गांववालों ने बताया कि दुलहिन बाजार के काब निसरपुरा गांव के युवक और नौबतपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव की एक लड़की के बीच पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गांववालों ने बताया कि लड़के की बहन की शादी अमरपुरा गांव में हुई है. इसी वजह से लड़का बराबर अमरपुरा गांव आया करता था.
होली पर प्रेमी से मिलने पहुंचा था युवक
इसी क्रम में उसे गांव की एक लड़की सोनाली कुमारी (19) से प्यार हो गया. ग्रामीणों का यह मानना है कि दोनों परिवार के लोग को प्यार की बात पता थी. दोनों ही परिवारों के बीच बच्चों की शादी कराने को लेकर रजामंदी हुई थी. लगभग 1 साल पहले दोनों प्रेमी-प्रेमिका की शादी होना तय था. इस बीच प्रेमी लगातार छिप-छिप कर अपनी प्रेमिका से मिलने अमरपुरा गांव आया करता था. बताया जा रहा है कि होली के मौके पर वह अपनी प्रेमिका से मिलने अमरपुरा गांव पहुंचा था.
रात में ही करा दी शादी
इस बात की भनक लड़के के भाई और गांववालों को लग गई थी. इसके बाद गांववालों प्रेमी को रंगे हाथ प्रेमिका से मिलते हुए पकड़ लिया और फिर उसके बाद गांव के शिव मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कर दी.