पटना: महावीर मंदिर को ATS ने लिया घेराबंदी में, श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी; बाद में अफवाह निकली वजह…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. इसी के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, अमेरिका के हस्तक्षेप करने के बाद दोनों ही देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया था. साथ ही कई जगहों पर मॉक ड्रिल भी की गई थी. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर कैसे लोगों को बचना चाहिए सीख सके. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में भी आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की टीम ने मॉक ड्रिल किया है.

राजधानी पटना के महावीर मंदिर में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) टीम ने मॉक ड्रिल की. इस दौरान कुछ देर के लिए दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को बाहर ही रोक दिया था. जिससे श्रद्धालु डर गए थे. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने श्रद्धालुओं को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, कुछ देर बाद मॉक ड्रिल का कार्यक्रम समाप्त हो गया था.

9 आतंकी ठिकानों पर हुआ था एयर स्ट्राइक

आपको बता दें कि आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद से ही देशभर के कई राज्य हाई अलर्ट पर है. इसे लेकर भीड़ भाड़ वाले स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट समेत अन्य जगहों पर जांच और मॉक ड्रील की जी रही है. ताकि देशवासी अप्रिय घटना से बच सकें. पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में ड्रोन सहित अन्य तरह के घातक हवाई हमलों से बचने के लिए ब्लैक आउट किया जा रहा है.

महावीर मंदिर में भी हुआ था ब्लैक आउट

बुधवार को पटना में भी ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की गई थी, जिसमें 6 बजकर 58 मिनट पर सायरन बजने शुरू हुए. सायरन के बजते ही पूरे शहर की बिजली काट दी गई थी. इस दौरान महावीर मंदिर में भी पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गया था.

Advertisements
Advertisement