पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ वोट अधिकार यात्रा के दौरान दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया, राजधानी पटना में बिहार बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। यहां बीजेपी महिला मोर्चा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरीं और विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदेश अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता के नेतृत्व में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पटना के कई प्रमुख इलाकों को घेरकर सड़कें जाम कर दीं. इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मार्च कर रही थीं. पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस मार्च में शामिल हुए और पोस्टरों व नारों के जरिए विरोध जताया.बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार को पूरी दुनिया में शर्मसार किया है.पीएम मोदी की स्वर्गीय मां को गाली देना हमारी सभ्यता के खिलाफ है. इसी कारण हमारी बहनें सड़कों पर बैठी हैं और हम भी उनके समर्थन में आए हैं. हम डाक बंगला तक मार्च करेंगे.
बंद का असर आम जनजीवन पर भी पड़ा. सुबह से ही बाजार बंद रहे और सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई स्कूलों ने बिहार बंद को देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी.हालांकि, प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल सेवाओं को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए. पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है.