Left Banner
Right Banner

पटना: ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या, साथी पर हत्या का आरोप, मुख्य आरोपी फरार

पटना : पटना में ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉय राजकिशन उर्फ छोटू की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात सरिस्ताबाद पूर्वी टोला स्थित रामनारायण निवास के एक किराए के कमरे में हुई. छोटू को दो गोलियां मारी गई थीं — एक सीने में और दूसरी कंधे में.घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मकान मालिक और अन्य किरायेदारों ने शुरुआत में मामले को छिपाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद खबर फैल गई और लोग जुटने लगे. इसी बीच घटना की जानकारी ब्लिंकिट के अन्य कर्मचारियों को भी मिली. हैरानी की बात यह रही कि साथी कर्मचारी छोटू का शव कमरे से बाहर सड़क पर लाकर छोड़कर फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही गर्दनीबाग थाना पुलिस, सचिवालय डीएसपी और एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम मौके पर पहुंची. कमरे से कई फिंगरप्रिंट्स और अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.राजकिशन के भाई रविकृष्ण के बयान पर गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने राजकिशन के सहकर्मी आकाश, ब्लिंकिट के मैनेजर और कुछ अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है.

राजकिशन ने करीब 10–15 दिन पहले ही ब्लिंकिट जॉइन किया था और वह नाइट शिफ्ट में काम करता था. सरिस्ताबाद में ही ब्लिंकिट का ऑफिस है, और उसके पास ही मोकामा निवासी आकाश किराए पर रहता था. घटना उसी के कमरे में हुई है.वारदात के बाद से आकाश फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि छोटू को PMCH अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना दिया है.

Advertisements
Advertisement