पटना :पटना जिले के मनेर में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 10 साल की बच्ची का शव एक बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतका मनेर की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि बच्ची 26 अगस्त को रतनटोला के महिनावां बगीचा में लकड़ी लेने गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. देर शाम तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और मनेर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
28 अगस्त की सुबह ग्रामीण जब जंगल की ओर गए तो उन्होंने बच्ची का शव पेड़ से लटका देखा. शव पूरी तरह अकड़ चुका था और बगीचे में घुटने तक पानी भरा हुआ था. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. मृतका की चाची ने बगीचे के मालिक पर रेप का आरोप लगाया और पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कराने थाने जाने पर पुलिस ने उन्हें भगा दिया था और बाद में घूस की मांग भी की गई.
ग्रामीणों ने आक्रोश में शव को पॉलिथीन में लपेटकर डंडे से बांधकर लाया और सड़क जाम कर दिया. सूचना पर सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह और FSL की टीम मौके पर पहुंची. एसपी वेस्ट ने बताया कि फिलहाल मामला हत्या का लग रहा है, जबकि रेप की आशंका की भी जांच की जा रही है. इस घटना से पूरे इलाके में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है.