पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. इस दौरान एक एंबुलेंस और तीन कारों के शीशे तोड़ दिए गए, साथ ही बिलिंग काउंटर भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
मृतक की पहचान मनेर के छितनावा निवासी जितेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही और खून की व्यवस्था न होने के कारण आकाश की मौत हुई. उनका कहना है कि दोपहर में आकाश की तबीयत बिगड़ने के बावजूद शाम तक खून की व्यवस्था नहीं की गई. बाद में अस्पताल प्रशासन ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा और थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया.इसके बाद परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच झड़प हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की और महिलाओं को भी धक्का दिया.
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शिवम धाकड़, दानापुर और रूपसपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बेकाबू होने पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.