पटना :पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना के खिलाफ शनिवार को बांका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. गांधी चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंचनाकुमारी सिंह ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर भाजपा और एनडीए सरकार पर तीखे हमले बोले.
नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार में एनडीए सरकार के संरक्षण में गुंडाराज लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह घटना भाजपा के असली चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करती है. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का प्रयास हो रहा है और विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सत्ता पक्ष गुंडागर्दी का सहारा ले रहा है.विरोध प्रदर्शन में राहुल सिंह, चौहान, जाकिर हुसैन, अजय सिंह और दिवाकर यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे. सभी ने भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.नेताओं ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर भयभीत नहीं होंगे और जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहीं, तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस भाजपा की हर नीति और गतिविधि का सड़क से लेकर सदन तक विरोध करती रहेगी. गांधी चौक पर हुआ यह प्रदर्शन कांग्रेस के आक्रामक तेवर को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.