पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय के सामने दिनदहाड़े लूट, बुजुर्ग दंपती से नकली पुलिस बनकर छह लाख के गहने छीने

पटना : पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता पैदा करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो नकाबपोश युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बुजुर्ग दंपती से करीब छह लाख रुपये के गहने लूट लिए. यह वारदात पटेल भवन के पास स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने, राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों में हुई.घटना मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे  की है, जब बुद्ध मार्ग निवासी विमल कुमार वर्मा अपनी पत्नी के साथ कार से जगदेव पथ की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे बिहार पुलिस मुख्यालय के सामने पहुंचे, दो बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली और खुद को पुलिसकर्मी बताया.

दर्ज शिकायत के अनुसार, युवकों ने दंपती को यह कहते हुए रोका कि उन्होंने सिग्नल नहीं देखा और फिर महिला से पूछा कि वह इतनी मात्रा में गहने पहनकर असुरक्षित समय में क्यों निकली हैं. उन्होंने महिला को “सुरक्षा के लिए” गहने उतारकर बैग में रखने को कहा। महिला ने भरोसे में आकर वैसा ही किया.

तभी एक युवक ने झपट्टा मारकर गहनों वाला बैग छीना और दोनों बाइक पर भाग निकले. साहस दिखाते हुए विमल कुमार वर्मा ने अपनी कार से उनका पीछा किया और बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े। हालांकि आरोपी बाइक छोड़कर गहनों से भरा बैग लेकर पैदल ही फरार हो गए.पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना में इस्तेमाल बाइक पर चार अलग-अलग नंबर प्लेट लगी थीं,जो इस बात की ओर इशारा करता है कि यह पूरी तरह से सुनियोजित वारदात थी. सबसे हैरानी की बात यह है कि यह लूट उसी इलाके में हुई, जहां हर तरफ सीसीटीवी कैमरे और भारी पुलिस बल तैनात रहते हैं.पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटनास्थल से बरामद नंबर प्लेटों के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है.यह घटना शहरवासियों को स्तब्ध कर गई है और यह प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है, खासकर जब ऐसा अपराध राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हो रहा हो.

Advertisements
Advertisement