पटना: बख्तियारपुर में पूर्व पति-पत्नी के शव मिले, अवैध संबंध में हत्या का संदेह

पटना : पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में शुक्रवार को पूर्व पति और पत्नी का शव धोबा नदी के किनारे से बरामद हुआ. मृतकों की पहचान सनोज कुमार (35) और वीणा देवी (25) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों की अवैध संबंध के चलते हत्या की गई है. घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.

जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर को महिला के दूसरे पति लौरिक कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी वीणा देवी का अपहरण उसके पहले पति सनोज कुमार ने कर लिया है. पुलिस उस समय मामले की जांच कर रही थी, लेकिन अगले ही दिन दोनों शव नदी किनारे मिलने से सनसनी फैल गई.स्थानीय लोगों का कहना है कि शवों की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या एक-दो दिन पहले की गई होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है.परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है.

मृतक के भाई मनोज सिंह ने आरोप लगाया है कि महिला के दूसरे पति लौरिक कुमार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मणपुर गांव के सैकड़ों लोग उनके घर आए और महिला के अपहरण का आरोप लगाकर उन्हें और उनकी पत्नी को जबरन साथ ले जाने लगे। वे सनोज की पत्नी को वापस लाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. ग्रामीणों में डर और आक्रोश का माहौल है. घटना ने सामाजिक रिश्तों और आपसी विश्वास पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement