पटना : पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच में अभी तक एक आरोपी शूटर फरार है. घटना को 65 दिन बीत चुके हैं, लेकिन STF और पटना पुलिस उसे पकड़ने में सफल नहीं हो पाए हैं. इस बीच, घटना का चश्मदीद पटना सिविल कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा चुका है. इस बयान में उसने पूरे घटनाक्रम का विस्तृत विवरण पेश किया.
घटना के समय शास्त्रीनगर के प्रभारी थानेदार एडिशनल SHO रमेश कुमार को केस का अनुसंधान पदाधिकारी (IO) नियुक्त किया गया था. हाल ही में उनका ट्रांसफर हो गया है, और अब किसी नए अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शूटर्स की पहचान कर ली थी और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। सबसे पहले, वारदात का नेतृत्व करने वाले फुलवारी शरीफ के तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके भाई निशु कोलकाता से गिरफ्तार किए गए. तौसीफ ने पुलिस से बचने के लिए अपना पूरा लुक बदल लिया था, फिर भी उसे पकड़ने में पुलिस सफल रही.
इसके बाद 22 जुलाई को हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस और STF की मुठभेड़ हुई. भोजपुर के आरा से सटे बिहिया इलाके में इस मुठभेड़ के दौरान रविनरंजन (20) और बलवंत (22) को गोली लगी और दोनों गिरफ्तार किए गए. इसके अलावा, हथियार के साथ घटना में शामिल इनके साथी अभिषेक को भी पकड़ लिया गया. हालांकि अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन पांचवां शूटर फरार है, और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में जल्द ही पूरी कार्रवाई और गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.