मुलाकात के बाद विनोद तावड़े ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि “साल 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर गया था, उसकी बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं.” उन्होंने आगे कहा कि गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और उन्होंने मैथिली जी से आग्रह किया कि बिहार की जनता और राज्य के विकास के लिए उनका योगदान अपेक्षित है. मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ठाकुर इस साल जुलाई में 25 साल की हुईं. 2011 में केवल 11 साल की उम्र में उन्होंने जीटीवी के कार्यक्रम ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ से अपने गायकी करियर की शुरुआत की. इसके बाद से मैथिली लगातार फिल्म, भजन और लोकगीतों में सक्रिय हैं.उनकी गायकी ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान दिलाई है.
राजनीति में कदम रखते हुए मैथिली ठाकुर बिहार में युवाओं और महिला मतदाताओं के बीच अपनी लोकप्रियता का लाभ उठाकर चुनाव में मजबूत प्रभाव डाल सकती हैं. उनका पार्टी में शामिल होना आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए एक नया उत्साह और चर्चा का विषय बन गया है.