पटना : पटना में 45 लाख की विदेशी शराब बरामद, पंजाब के चालक-खलासी गिरफ्तार

पटना : उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित धनुकी मोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद की. टीम ने मौके से ट्रक चालक हरदीप सिंह और खलासी हिमांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी पंजाब के निवासी हैं.

Advertisement1

सूचना के आधार पर हरियाणा नंबर के ट्रक को धनुकी मोड़ पर रोका गया। प्रारंभिक जांच में ट्रक में लकड़ी के बुरादे से भरे बोरे दिखाई दिए, लेकिन जब बोरों को हटाकर तलाशी ली गई तो नीचे 596 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर रखे गए थे. इनमें कुल 17,985 बोतलें बरामद हुईं. सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेमप्रकाश के अनुसार, जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये है.

जांच में सामने आया कि शराब की यह खेप चंडीगढ़ से लाई गई थी. इसे दिल्ली होते हुए कैमूर और नौबतपुर के रास्ते पटना पहुंचाया गया और आगे मुजफ्फरपुर में डिलीवर किया जाना था. बताया जा रहा है कि त्योहार के मौसम को देखते हुए तस्करों ने इतनी बड़ी मात्रा में शराब मंगवाई थी.उत्पाद विभाग की टीम अब इस तस्करी सिंडिकेट के नेटवर्क की तलाश में जुटी है। चालक और खलासी के मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ट्रक शुरू से इन्हीं दोनों के कब्जे में था या बीच रास्ते में किसी अन्य व्यक्ति ने उन्हें ट्रक सौंपा. बरामदगी के बाद टीम ने साफ किया कि इस मामले में कई बड़े तस्करों का नाम सामने आ सकता है.

Advertisements
Advertisement