Patna Encounter: राजधानी पटना के विक्रम क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने शुक्रवार (23 मई, 2025) को जानकारी दी. एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार (22 मई, 2025) को गिरफ्तारी दर्ज की गई.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान विशाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकित, सोनू कुमार, शुभम कुमार और रितिक कुमार के रूप में की गई है. बदमाश हत्या और शस्त्र अधिनियम के कई मामलों में वांछित थे. राहत की बात है कि मुठभेड़ के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार खुफिया सूचना पर कार्रवाई की गई. सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने तलाश अभियान की कमान संभाली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़
विक्रम क्षेत्र में पहुंची पुलिस को देखकर सभी आरोपी भागने लगे. भागने के दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला. दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. जवाबी कार्रवाई में विशाल कुमार घायल हो गया. दोनों तरफ से चली फायरिंग के बाद सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया गया. गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी. सफलतापूर्वक ऑपरेशन पूरा होने के बाद घटनास्थल पर सघन जांच चलाया गया.
मौके से खतरनाक हथियार बरामद
मौके से बदमाशों के हथियार बरामद हुए हैं. बरामद हथियारों में चार देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, 24 कारतूस, दो मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों पर हत्या और शस्त्र अधिनियम के कई मामले दर्ज थे. बदमाशों की छापेमारी के लिए सूचना तंत्र को एक्टिव कर दिया गया था. गुरुवार की शाम सूचना मिलने पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. गोलीबारी के बाद छह बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए.