Left Banner
Right Banner

पटना: गांधी मैदान में आज होगा रावण दहन, 80 फीट के पुतले के साथ इको-फ्रेंडली आतिशबाजी

पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज विजयादशमी के अवसर पर भव्य रावण दहन का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर 80 फीट ऊंचे रावण, 75 फीट के मेघनाद और 70 फीट के कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा. इन विशाल पुतलों को आगरा के 15 कारीगरों ने तैयार किया है. खास बात यह है कि इन्हें राजस्थानी और साउथ इंडियन स्टाइल के फ्यूजन में बनाया गया है.

पुतलों को गिरने से बचाने के लिए इनके अंदर लोहे के पाइप की सीढ़ियां लगाई गई हैं. इस वर्ष का रावण वध समारोह मुख्यमंत्री और राज्यपाल की उपस्थिति में संपन्न होगा. आयोजन समिति के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस बार इको-फ्रेंडली आतिशबाजी की जाएगी, जिससे प्रदूषण कम हो. कार्यक्रम पर कुल 35 लाख रुपये का बजट रखा गया है, जिसमें से 5 लाख रुपये के पटाखे दहन में उपयोग होंगे.

दर्शकों की सुविधा के लिए गांधी मैदान के सभी 12 गेट खुले रहेंगे. बारिश की संभावना को देखते हुए पुतलों पर क्लियर वार्निश लगाया गया है, ताकि पानी से नुकसान न हो. इस बार पुतलों को रिमोट से जलाया जाएगा. दहन के दौरान रावण की आंखों से अंगारे, जबकि कानों और कंधों से रंग-बिरंगा धुआं निकलेगा, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा.

Advertisements
Advertisement