पटना: साथ में बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी, फिर धांय-धांय… बॉयफ्रेंड ने पहले गर्लफ्रेंड को, फिर खुद को मारी गोली; 2 मौतों से दहला मरीन ड्राइव

बिहार के पटना में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बॉयफ्रेंड ने पहले गर्लफ्रेंड को गोली मारी, फिर खुद को भी गोली मार ली. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

पटना में मरीन ड्राइव है. यहां जनार्दन घाट पर शुक्रवार को ये घटना हुई है. बताया जा रहा है कि मधुबनी का रहने वाला राहुल कुमार शुक्रवार को एक लड़की के साथ गंगा किनारे स्थित मरीन ड्राइव पर आया. पहले दोनों जेपी सेतु के 93 नंबर पिलर के सामने सीढ़ी पर बैठे हुए थे. इन दोनों ने पहले कोल्ड ड्रिंक पी और फिर बातें करने लगे. बात करने के दौरान ही दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया.

युवती के सिर में मारी गोली

इसके बाद युवक ने कट्टा निकाला और युवती के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही युवती की वहीं मौत हो गई. इसके बाद युवक ने अपने सिर में गोली मार ली. गोली लगने से दोनों वहीं पर ढेर हो गए. सरेआम घटी इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि घटना की खबर मिलते ही दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच में जुट गई.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

दोनों का शव जनार्दन घाट की सीढ़ी पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने एसएफएल की टीम को जांच के लिए बुलाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने मौके से एक कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है. एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. प्रेमी ने गुस्से में आकर प्रेमिका को गोली मार दी. दोनों के घरवालों को सूचना भेज दी गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया जाएगा.

Advertisements