Left Banner
Right Banner

पटना: दशहरा पर ट्रैफिक प्लान जारी, मालवाहक और यात्री वाहनों के संचालन पर रोक

पटना : पटना ट्रैफिक पुलिस ने दशहरा और दुर्गा पूजा को लेकर विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इस प्लान के तहत राजधानी के कई रूटों पर मालवाहक और यात्री वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था भी तय की गई है.

ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने बताया कि दशहरा के दौरान दिन-रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडालों और शहर के विभिन्न स्थलों पर दर्शन करने आते हैं. इसी वजह से शहर के कई हिस्सों में भीड़ बढ़ जाती है और यातायात पर दबाव बढ़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. हालांकि आपातकालीन सेवाओं को इस व्यवस्था से बाहर रखा गया है. निर्धारित प्लान के अनुसार 29 सितंबर दोपहर 3 बजे से 1 अक्टूबर रात तक पटना नगर निगम क्षेत्र में बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टाटा 407 सहित सभी प्रकार के मालवाहक और यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी वाहनों पर समान रूप से लागू होगा.

इसके अलावा 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मेट्रो और अन्य निर्माण कार्य से जुड़े भारी वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा. दानापुर से अशोक राजपथ में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. ऐसे वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते हुए खगौल-दानापुर स्टेशन मार्ग से गुजरेंगे. वहीं, दानापुर स्टेशन से बिहटा जाने वाले भारी वाहन नेउरा मार्ग से आरा-बिहटा की ओर जाएंगे. पटना म्यूजियम और बुद्धमार्ग क्षेत्र में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं. कोतवाली टी से पटना म्यूजियम तक के मार्ग पर किसी भी तरह के वाहन की पार्किंग पूरी तरह वर्जित रहेगी. प्रशासन का कहना है कि इन उपायों से दशहरा के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराया जा सकेगा.

Advertisements
Advertisement