पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के NIT घाट से शुक्रवार को एक युवक की लाश बरामद हुई. मृतक की पहचान गोपालपुर उदयनी निवासी अमित के रूप में की गई है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
मृतक अमित के पिता मनीष ने बताया कि उनका बेटा 1 अक्टूबर की सुबह घर से सामान्य मूड में निकला था. उसने पिता से 2000 रुपए लिए थे, जिसमें से स्कूटी का ईएमआई भरने के नाम पर 1800 रुपए खर्च कर दिए और बाकी 200 रुपए बाद में लाने की बात कही. उसी रात लगभग 12:50 बजे उसने अपनी दादी को कॉल कर बताया कि वह बहुत परेशान है और अब लौटकर नहीं आएगा.
2 अक्टूबर की देर रात पुलिस को बड़हरा और NIT घाट के बीच अमित का शव मिला. उसके पॉकेट से एक बाइक की चाबी बरामद हुई। इसके बाद मरीन ड्राइव पर एक लावारिस गाड़ी गश्ती दल को दिखी. थाने लाने पर जब मृतक की पॉकेट से मिली चाबी से वाहन खोला गया तो वह तुरंत खुल गया. नंबर प्लेट से डिटेल्स निकालकर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया.फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीरबहोर थानेदार सज्जाद गद्दी ने बताया कि युवक घर से नाराज होकर निकला था और गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना शहर में आत्महत्या के बढ़ते मामलों की ओर एक गंभीर इशारा करती है. परिवारजन इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं.