बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की राजपुर तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने हल्का पटवारी पवन पांडेय को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. एक व्यक्ति से रिकार्ड दुरूस्त करने के एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. पटवारी ने अपने घर में रिश्वत लेने के लिए बुलाया था. एसीबी की टीम ने पटवारी को उसके घर से ही पकड़ा है और फिर रेस्ट हाउस में ले जाकर पूछताछ कर रही है.
एसीबी ने 12 हजार रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा: पटवारी संघ के नेता पवन पांडेय खुद एक पटवारी हैं. उन्होंने एक किसान की जमीन का रिकार्ड दुरूस्त करने के एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. प्रार्थी को अपने घर पर ही रिश्वत देने के लिए बुलाया था, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश दी.
पूछताछ कर रही एसीबी टीम: एसीबी की टीम ने राजपुर तहसील क्षेत्र में पदस्थ पटवारी पवन पांडेय को पकड़ा है. जिसके बाद टीम के द्वारा पटवारी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस संबंध में और भी जानकारी मिल सके.
दुर्ग में भी एसीबी ने की थी कार्रवाई: इससे पहले दुर्ग में एसीबी की टीम ने रिश्वत के आरोप में एक प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया था. 23 नवंबर शनिवार को दुर्ग के भिलाई स्मृति नगर चौकी में यह कार्रवाई की गई थी. एसीबी को पीड़ित से शिकायत मिली थी कि प्रधान आरक्षक केस के एवज में घूस मांग रहा था. भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में लगातार एसीबी कार्रवाई कर रहा है.