जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम रसेड़ा में एक युवक ने पटवारी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पटवारी के मना करने पर उसने चाकू और डंडे से हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 2 सितंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे की है।
दरअसल, पटवारी कमलकांत महतो अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव का रहने वाला सागर ओग्रे (28) वहां पहुंचा। उसने पटवारी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पटवारी के मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसने चाकू निकालकर पटवारी पर हमला करने का प्रयास किया।
अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने रसेड़ा गांव से आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू और डंडा बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।