Vayam Bharat

एसडीएम की बदसलूकी से नाराज हुए पटवारी, कलेक्टर को दिया ज्ञापन कहा- व्यवहार सुधारे वरना नही करेंगे काम

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : दमोह के जबेरा और तेन्दूखेड़ा ब्लाक के पटवारी और आर आई अपने ही एसडीएम के खिलाफ लामबद्ध हो गए हैं और एसडीएम पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से कार्यवाही के साथ एसडीएम का व्यवहार ठीक कराने का आग्रह किया है। दरअसल आज जबेरा और तेंदूखेड़ा ब्लाक के पटवारी और राजस्व निरीक्षक दमोह जिला मुख्यालय पहुंचे और अपने ही एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए।

 

जब यहाँ मौज़ूदा लोगो ने देखा तो वो हैरान रह गए कि अपने ही अफसर के खिलाफ इतनी नाराजगी की सरेआम नारे लगाए जा रहे हैं। इन नारेबाज कर्मचारियो की माने तो उनके एसडीएम सौरभ गंदर्भ कुछ महीनों पहले ही यहां पदस्थ हुए हैं और शुरुवाती दौर से ही वो अपने कर्मचारियों से अमर्यादित बातचीत करने के साथ ही बदसलूकी भी करते हैं, भाषा की अमर्यादा से सब आहत है खास तौर पर पटवारियों और आर आई के साथ उनका रवैया ठीक नही है।

 

कई दिनों से कर्मचारी इस दौर से गुजर रहे हैं और जब पानी सर से ऊपर हो गया तब उन्होंने प्रदर्शन का कदम उठाया है. मांग है कि एसडीएम का व्यवहार सही कराया जाए या फिर उन्हें तेन्दूखेड़ा से अलग किया जाए. जिला स्तर पर राजस्व अधिकारी कर्मचारी संघ में इस मांग में शामिल हुआ है और जल्दी ही इस पर संज्ञान नही लिया गया तो काम बंद हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है। इस पूरे मामले में आरोपो के घेरे में आ रहे एसडीएम सौरभ गंदर्भ ने भी अपना पक्ष रखा है और बताया कि काम कराए जाने को लेकर कुछ पटवारियों में नाराजगी के साथ बैठकों में लेटलतीफी करना नाराजगी की वजह है उनके द्वारा किसी से कोई अभद्रता नही की जाती शासन का काम कराया जा रहा है. और जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो गलत और बेबुनियाद हैं.

 

एक बड़े और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ लामबद्ध हुए लोगो को लेकर जिला प्रशासन भी सख्ते में है. जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर के मुताबिक उन्होंने पीड़ित पक्ष के साथ एसडीएम से भी बात की है औऱ जल्दी ही मामला निपट जाएगा.

Advertisements