रीवा: जिले में एसडीएम मनगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी ने टिकुरी 32 हल्का के पटवारी जयलाल प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान, धूम्रपान और अभद्र आचरण के कारण की गई है. निलंबन अवधि में पटवारी को मुख्यालय तहसील कार्यालय मनगवां में निर्धारित किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा.
बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
पटवारी जयलाल प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वह शराब पीते और आपत्तिजनक बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक ढाबे पर रिकॉर्ड किया गया, जहां पटवारी शराब पार्टी में शामिल थे. वीडियो में पटवारी को कथित रूप से यह कहते हुए सुना जा रहा था कि 10000 रुपये में किसी की भी जमीन नापने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा, वायरल ऑडियो में वह विवादित भूमि आवंटन और बंटवारे के मामलों को पैसों के बदले मनमाने तरीके से हल करने की बात कर रहे थे. उनका कहना है कि राजस्व विभाग में पैसे देने से कोई भी मामला आसानी से पक्ष में किया जा सकता है.