Vayam Bharat

दिल्ली: RSS के नए कार्यालय के उद्घाटन का रास्ता साफ, DUAC ने ट्विन टावर को दी एनओसी

दिल्ली अर्बन आर्ट्स कमीशन (दिल्ली शहरी कला आयोग) ने सेंट्रल दिल्ली के झंडेवालान इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय के निर्माण को पूरा करने की मंजूरी दे दी है. अब इसके उद्घाटन का रास्ता साफ हो गया है.

Advertisement

अगले साल RSS को पूरे हो जाएंगे 100 साल

बीते 1 अगस्त की बैठक में आयोग ने दस्तावेजों की कमी का हवाला देते हुए एनओसी के आवेदन को खारिज कर दिया था. आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, डीयूएसी ने 29 अगस्त को एक बैठक में आरएसएस के नए कार्यालय को सर्टिफिकेट देने का फैसला लिया.

केशव कुंज में आरएसएस कार्यालय के लिए दो 12 मंजिला टावरों को एनओसी दे दी गई है. इन इमारतों में मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बता दें कि आरएसएस अगले साल अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने जा रहा है.

29 अगस्त की बैठक में मिली मंजूरी

29 अगस्त की बैठक में कहा गया, ‘इमारतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन प्राप्त एनओसी के प्रस्ताव की डॉक्यूमेंटेशन, ड्राइंग, फोटोग्राफ आदि के साथ जांच की गई थी. कॉम्प्लेक्स की ड्राइंग और फोटो सहित डॉक्यूमेंटेशन के आधार पर, बिल्डिंग को पूरा करने के लिए एनओसी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है.’ बता दें कि डीयूएसी ने 15 जुलाई, 2015 को भवन योजना प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी और 11 जुलाई, 2018 को अपनी बैठक में संशोधित लेआउट और भवन योजना प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी.

Advertisements