आंध्र प्रदेश में बुधवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके बाद पवन कल्याण ने मंत्री पद की शपथ ली है.
इस बीच शपथ ग्रहण के बाद पवन कल्याण ने मंच पर बैठे पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को नमस्कार किया. लेकिन इस बीच उन्होंने अपने बड़े भाई और दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के पैर छूकर उनका भी आशीर्वाद लिया. इससे पहले भी पवन ने भाई चिरंजीवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. पवन ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीठपुरम सीट से जीत हासिल की थी. इस जीत के बाद उन्होंने भाई चिरंजीवी से मुलाकात की थी.
Actor-turned-politician Pawan Kalyan took oath as one of Andhra Pradesh's cabinet ministers.
He is the chief of the Janasena Party and one of the NDA members who fought the Andhra Pradesh Assembly elections together, was elected the leader of the Legislative party.#PawanKalyan pic.twitter.com/lDjCPvfYOP
— Vayam Bharat (@vayambharat) June 12, 2024
बता दें कि टीडीपी ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है. सूबे में सीएम का नाम रिजल्ट के बाद से ही तय माना जा रहा था.इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नामचीन हस्तियां भी जुटीं. इनमें पवन कल्याण के भाई साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और रजनीकांत भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में यह आयोजन हुआ.