Pawan Singh: सरेआम पवन सिंह ने की ऐसी हरकत, अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब भोजपुरी में काम नहीं करेंगी

Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने काम से ज्यादा अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं. पवन सिंह आए दिन विवादों में घिरे नजर आते हैं. अब उनके नाम के साथ एक और विवाद जुड़ गया है. भोजपुरी स्टार ने सरेआम एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से छूआ है. अब अंजलि ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पवन सिंह की हरकत के खिलाफ आवाज उठाई है.

दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो हर जगह छाया हुआ है. इस वीडियो में पवन सिंह और अंजलि राघव एक इवेंट में साथ नजर आ रहे हैं. अंजलि अपने सभी चाहने वालों से बात करना शुरू करती हैं. लेकिन इसी बीच मंच पर मौजूद पवन सिंह अंजलि की कमर को बार-बार छेड़ते हुए दिखाई देते हैं. एक-दो बार अंजलि खुद भी उनकी इस हरकत को नजरअंदाज करती हैं.

अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी

लेकिन पवन सिंह जिस तरह की हरकत कर रहे थे, वो सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है. यूजर्स एक्टर को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब इस मामले में अंजलि ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. अंजलि ने अपने वीडियो में कहा, “मैं दो दिन से बहुत परेशान हूं. मुझे लगातार मैसेज आ रहे हैं, जो लखनऊ वाला हादसा हुआ उसे लेकर. उसमें लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कुछ क्यों नहीं बोला, एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा. और कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं, कुछ मीम्स पर लिख रहे हैं, ये तो हंस रही थी, मजा ले रही थी. क्या पब्लिक में मुझे टच करके जाने से मुझे खुशी होगी?”

 

अंजलि ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कि सारी बात ये थी कि जब इनका इवेंट खत्म हो चुका था. डिनर करके हम लोग वापस आ गए थे. जब मैं घर आई तो पता चला की मैटर बहुत बड़ा हो गया है. मैंने बात करने की कोशिश तो मुझे कहा गया कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत स्ट्रॉन्ग है. कुछ मैसेज या पोस्ट मत करना. वो लोग कुछ उल्टा-सीधा लिख देंगे. अभी जितना परेशान हो, उसे ज्याद परेशान हो जाओगी. मुझे लगा एक दो दिन में बात ठंडी हो जाएगी.

भोजपुरी इंडस्ट्री से लिया सन्यास

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कई बार उन लोगों से बात करने की कोशिश की. लेकिन न तो उन्होंने बात की ना ही पूछा कि वो कैसी है. वो इस तरह की चीज़ों को सपोर्ट नहीं करती हैं. अगर वो हरियाणा में होतीं तो पब्लिक खुद जवाब देती हैं. अब वो भोजपुरी में कभी काम नहीं करेंगी. साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा है कि वो अब इस बारे में क्या करें.

Advertisements
Advertisement